शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज जडौदा में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का बतौर मुख्य अतिथि एसोसिएट प्रोफेसर विवेक बालियान, ग्राम प्रधान लच्छेडा कुलदीप सिंह, ग्राम प्रधान जडौदा धमेन्द्र कुमार, पूर्व प्रधान रोहित सहरावत, जिला पंचायत सदस्य सचिन करानिया, इदरिश त्यागी, अहसान त्यागी, मुजस्सिम, ठेकेदार प्रदीप चैधरी, योगा टीचर सोनिया लूथरा, पूर्व प्रधानाचार्य हरबीरी देवी, ग्राम प्रधान वहलना गुलाब सिंह, पुष्पा चैधरी, सोमपाल सिंह, नीरज गौतम, चेयमरमैन मनोज चैधरी, नकुल उपाध्याय, संजीव अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह, सीनियर न्यूरो सर्जन डा.अश्वमेघ बालियान, डा0 राजीव कुमार, स्कूल प्रबन्धक कृषिपाल सिंह एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यार्थी जिया, हीरा और अक्शा द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गान के माध्यम से किया गया। प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार तथा स्वागत किया। इस अवसर पर अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों के द्वारा अवार्ड देकर प्रोत्साहित किया गया।
कक्षा नर्सरी से कक्षा-11 तक अनन्या धीमान, निवेश पाठिया, लविश पाल, हमीद, प्रार्थ, काव्य, शिदरा, आशविका, अनन्त, शिवि, अदिति, अवन्तिका, अर्पित, वर्तिका, आकाश कुमार, अंशिका, वंशिका, सचिन, वंशिका, दिव्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन कक्षाओं में अब्दुला जैद, आयत, कुशवीर, शिमरा त्यागी, विधि चैधरी, शिवांश, साहिल त्यागी, कनिका, अवनी, मोनिश त्यागी, हर्षित, खुशी, अंशिका, दिव्यांशी, वासु रानी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी कनक, आनया चैधरी, अक्षित, शीबा, अलीशा त्यागी, अविका, कल्याणी, आयान, अंशी, पूर्वीपाल, अनुश्री, समर्थ, हर्षित गुप्ता, निवेदी, सादिका रहमान, मंतशा, सानिया, स्वाति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने बम-बम भोले पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया। बम-बम भोले की प्रस्तुति के बाद शालीनता एवं संस्कार में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अभिभावक एवं अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये। शालीनता एवं संस्कार में कल्याणी, शिवि, कृष्णा, आराध्या चैधरी, नवनीत, समर्थ, कनक, सक्षम, सिमरन, भावना, विशाल व अन्नु प्रथम स्थान पर रहे। शिदरा प्रवीण, काव्या, सृष्टि, अजमी, हरगुन, मान्शी, वंश कुमार, सोनिया, दीपक द्वितीय तथा नव्या सैनी तृतीय स्थान पर रही।
बतौर मुख्य अतिथि डॉ0 विवेक बालियान ने विद्यालय के प्रबन्धक एवं स्टाफ की तहे दिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में होली चाइल्ड एक ऐसा विद्यालय है, जो शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि गतवर्ष इस विद्यालय की छात्रा ने जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे बच्चांे पर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए दबाव न बनाये, बल्कि उन्हें सांस्कारित करें। इस अवसर पर विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय द्वारा सम्पन्न करायी गयी हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता, अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता, कविता वाचन प्रतियोगिता, अंग्रेजी वाचन प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, शब्दकोष प्रतियोगिता, गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता, अबेकस त्वरित गणना आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर अहसान त्यागी, निजामुद्दीन त्यागी, चैयरमेन मनोज कुमार, धमेन्द्र प्रधान, डॉ0 राजीव कुमार, नकुल उपाध्याय, कुलदीप कुमार ग्राम प्रधान लच्छेडा और प्रधानाचार्या हरबीरी देवी, जिला पंचायत सदस्य सचिन करानिया, पूर्व प्रधान रोहित सहरावत, धर्मपाल फौजी, राजेन्द्र चैधरी, अमरीश बालियान, वीरपाल सिंह, प्रमोद सिंह, विक्रान्त, मनोज चैधरी, नदीम त्यागी आदि ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।