शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगरीय निकाय) ने बताया कि जनपद की नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर, खतौली तथा नगर पंचायत चरथावल, पुरकाजी, बुढाना, शाहपुर, सिसौली, भोकरहेडी, जानसठ, एवं मीरापुर की वार्डवार निर्वाचक नामावली आज अन्तिम रूप से जनसामान्य के लिये प्रकाशित कर दी गई है।