एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स में एमकाॅम अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किये

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिीकरण हेतु निःशुल्क टैबलेट वितरण योजना के अन्र्तगत एसडी काॅलेज फ काॅमर्स में आज एमकाॅम अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, डीन व नोडल अधिकारी डा0 नवनीत वर्मा व वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डा0 रवि अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। डा0 नवनीत वर्मा ने उक्त योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

डा0 सचिन गोयल ने बताया कि छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा संचालित यह योजना निश्चय ही एक सराहनीय कदम हैं, क्योंकि आज भी कुछ क्षेत्रों में ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो आॅनलाईन माध्यम की तकनीकी शिक्षा से वंचित है, जिसके परिणाम स्वरूप वे स्वयं को आधुनिक शिक्षा के परिपेक्ष में पिछडा हुआ महसूस करते हैं।  

कार्यक्रम में डा0 नवेद अख्तर, डा0 माधुरी अरोरा, डा0 जगमोहन जोदान, डा0 सुरेश चन्द शुक्ला, डा0 नदीम, मानसी अरोरा, प्रशान्त, डा0 अजय महेश्वरी, नुपुर अरोरा, प्राची चैधरी अमन वर्मा आशा, अंकित धामा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post