विवेक मरोटी मारवाड़ी युवा मंच सिलचर के अध्यक्ष मनोनीत

मदन सिंघल, सिलचर मारवाड़ी युवा मंच (MYM) सिलचर टाइटन्स शाखा की वार्षिक आम बैठक धीरज जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमे आने वाले कार्यकाल सत्र  2023-2024 के लिए विवेक मरोटी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया विवेक मरोटी ने अमित बरडिया को सचिव और दीपक रांका को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया।

स्वागत भाषण पूर्व अध्यक्ष धीरज जैन ने दिया। सभा में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पंकज मालू को प्रांतीय कार्यकारिणी में शामिल किए जाने पर बधाई प्रस्तावित की गई।  वार्षिक सभा में मयंक सुराणा, मुकेश डागा;  वैभव जैन, इशान पटवा, समता मरोटी, ऋतिका गोलछा, रौनक गोलछा, नयन सेठिया, गितिका भूरा, सुरभि गोलछा, मोहित भूरा, जेटमल मरोठी, मनोज चौधरी, लोकेश गुलगुलिया आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव पंकज सेठिया ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post