शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। पिता ने हाईस्कूल परीक्षा पास करने के 24 साल बाद अपने पुत्र के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा दी। परीक्षा में पिता-पुत्र दोनाें ही उत्तीर्ण हुए हैं।
पठेड़ निवासी राजबीर सिंह पंवार ने 1989 में हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। इसके बाद राजवीर अपने निजी कारोबार में लग गए। वर्ष 2023 की परीक्षा में राजबीर ने अपने पुत्र आर्यन के साथ इंटरमीडिएट का फाॅर्म भर दिया। पिता-पुत्र ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी। पिता-पुत्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। राजबीर ने 500 में से 265 तथा आर्यन ने 500 में से 289 अंक प्राप्त किए। राजवीर एसबीआई की क्योस्क ब्रांच चलाते हैं, जबकि उनका पुत्र आर्यन इंजीनियर बनने की इच्छा रखता है।
Tags
miscellaneous