रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का समापन किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज में स्काउट गाइड जिला संस्था के तत्वाधान में चल रहे रोवर रेंजर के पॉंच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन दिवस पर शिविर में प्रतिभाग करने वाले प्रशिक्षार्थियों को दीक्षा देकर कार्यक्रम का शुरूआत की गई। जिसके पश्चात् रोवर रेंजर को 7 टोलियो में विभाजित कर टैंट लगाया गया, जिसमें विविध प्रकार की गाठों से टैंट को बाधा गया। शिविर में टैंट का निरीक्षण श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, शिविर के इकाई के रोवर लीडर प्रवीण कुमार तथा बायोसाइंस विभाग की प्रवक्ता शिवानी पाल ने शिविर का निरीक्षण किया।
शिविर के समापन के अवसर पर श्रीराम कालिज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने इकाई के लीडर प्रवीण कुमार को बधाई देते हुये कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों में अनुशासन की भावनायें आती है, वे सामाजिक तथा राष्ट्रीय उत्थान के लिये अपने जिम्मेदारियों का तन्मयता के साथ निर्वाहन करते हैं।  इसके उददेश्यों पर चर्चा करते हुये डा0 अशोक कुमार ने कहा कि इसके उददेश्यों को पूरा करने का आप हमेशा प्रयास कीजिये।
इस समापन के अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि बिना अनुशासन के कोई भी कार्य जीवन में सही तरीके से नहीं किया जा सकता है। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों से अपेक्षा करते हुये कहा कि अपने उत्तरदायित्वों के निर्वाहन में अनुशासन का विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता  है।
इस अवसर पर कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के डीन निशान्त राठी ने प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि जीवन में ऐसे कैम्पों की बहुत बडी आवश्यकता है जो कि आगे चलकर उनके व्यक्तित्व के निर्माण में साहयक होंगे जो सामाजिक उत्तरदायित्व की जिम्मेदारी मिली है उसका परिपालन सहीं दिशा में करना चाहिये।  
इस अवसर पर इकाई लीडर प्रवीण कुमार ने प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिविर में जो कुछ भी सिखाया गया है उसका परिपालन अपने जीवन में करने की बहुत बडी आवश्यकता है तभी आदर्श नागरिकता लोगो में आ सकती है। शिविर केसंचालन में प्रवीण कुमार तथा शिवानी पाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।   
Comments