स्वास्थ्य मंत्री ने जीवन ज्योति इंस्टीट्यूट में किया कैथ लैब एवं आपरेशन थिएटरों का उद्घाटन

मदन सिंघल, सिलचर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने मेहरपुर में जीवन ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल की कैथ लैब और 8 ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कैथ लैब और 4 ऑपरेशन थियेटर परिसर का भी उद्घाटन किया। 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जीवन ज्योति अस्पताल अपनी स्थापना के बाद से इस क्षेत्र के लोगों को सबसे उन्नत और बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहा है और कैथलैब मशीन की स्थापना इस अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं में एक और कदम आगे बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि नवीनतम थैरेपी प्लेटफॉर्म से लैस यह कैथ लैब उत्तर पूर्व भारत में जीवन ज्योति अस्पताल की देखभाल को मजबूत करने और त्वरित सेवाएं बढ़ाने वाली पहली कैथ लैब होगी। उन्होंने कहा कि कैथ लैब के साथ चार ऑपरेशन थिएटर खुलने से जीवन ज्योति अस्पताल में कुल 8 ऑपरेशन थिएटर हो जाएंगे।  

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सिलचर के जीवन ज्योति अस्पताल में कैथ लैब और आठ ऑपरेशन थिएटर बनने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल को सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में अपग्रेड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करीमगंज में नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना की जायेगी। यहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड के साथ मुख्यमंत्री आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

इस अवसर पर विधायक दिपायन चक्रवर्ती, कौशिक रॉय, अस्पताल के एमडी एवं सांसद डॉ. राजदीप रॉय, जिलाधिकारी रोहन कुमार झा, पुलिस अधीक्षक नोमल महता, डॉ. बाबुल बेजबरुआ, डॉ. सुकल्याण पुरकायस्थ, डॉ. रतन कुमार दास, सजल देबनाथ मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार दास ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post