एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी में माॅडल प्रर्दशनी प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर एसडी कालेज  इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी में संचालित माॅडल प्रर्दशनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कालेज के बी0टेक पाठ्यक्रम के इलेक्ट्रोनिक्स कम्प्यूनिकेशन एण्ड इंजिनयिरिंग में अध्ययनरत़ अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने स्क्रोलिंग टेक्सट एलईडी डिस्पले, वाहिकल स्पीड डिटेकशन सिस्टम, ऐनर्जी सेविंग्स सिस्टम, एक्सीडेंट अलर्ट सिस्टम एवं स्मार्ट डस्टबिन आदि विभिन्न माॅडलो के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कालेज के सचिव अनुभव कुमार ने प्रदर्शनी का उद्घाटन तथा अवलोकन किया।

अनुभव कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने तकनीकी रूप से बहुत ही अच्छे और समृद्व माॅडल बनाये है जो उनके ज्ञानोपार्जन के साथ-साथ समाज की समस्याओं का निराकरण करने में भी सक्षम है। उन्होने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में रूचि बढ़ाने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को आज के समय की जरूरत के हिसाब से समस्याओं का निराकरण पर भी काम करना चाहिए। उन्होने कहा कि जिस तरह से एक अच्छे तकनीकी ज्ञान को प्रदर्शित करते हुए अलग-अलग प्रकार के माॅडल तैयार किये है, वह काबिल-ए-तारीफ है। 
उन्होने कहा कि इलेक्ट्रोनिक्स कम्प्यूनिकेशन एण्ड इंजिनयिरिंग के छात्रों के द्वारा बनाये स्क्रोलिंग टेक्सट एलईडी डिस्पले, वाहिकल स्पीड डिटेकशन सिस्टम, ऐनर्जी सेविंग्स सिस्टम, एक्सीडेंट अलर्ट सिस्टम एवं स्मार्ट डस्टबिन आदि में जीपीएस, जीएसएम, आईओटी, सेंसरस् आदि तकनीक का प्रयोग किया है। उन्होने कहा कि यह ज्ञान छात्रों को तकनीकी तौर पर सक्षम बनाता है तथा भविष्य की नींव को मजबूती प्रदान करता है। उन्होने बताया कि स्मार्ट डस्टबिन न केवल कचरे के संग्रह और प्रबन्धन को बेहद सुविधाजनक बनाता है, अपितु जनता के लिए कचरा मुक्त और टिकाऊ वातावरण बनाये रखने में भी कारगार सिद्ध होता है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post