मदन सिंघल, सिलचर। बराक चाय श्रमिक संगठन के कार्यकारी समिति की दो दिवसीय आम बैठक 29 और 30 अप्रैल को आयोजित होगी। 29 अप्रैल को कार्यकारिणी की बैठक होगी और 30 अप्रैल को खुला सत्र आयोजित होगा। बराक चाय श्रमिक संगठन के नए अध्यक्ष एवं महासचिव कौन होंगे? इसके लिए जोरदार चर्चा चल रही है।
सूत्रों के अनुसार असम सरकार के एटीसी के अध्यक्ष तथा संगठन के सहायक महासचिव राजदीप ग्वाला और बराक चाय श्रमिक संगठन के वर्तमान महासचिव तथा पूर्व मंत्री अजीत सिंह संगठन के महासचिव पद पर दावेदारी कर रहे हैं, ऐसे में दोनो नेता के बीच प्रबल प्रतिद्वंदीता होने की संभावना है क्योंकि एक भाजपा से है और दुजे कांग्रेस से है। मत का अन्तर हो सकता है, खबर यह भी है कि दोनो नेता सदस्यों को अपने तरफ आकर्षित करने के लिए हर तरह का प्रयास करने में जुटे हैं। अफवाहें है कि सदस्यों को अपने तरफ वोट लेने के लिए किसी होटल में रखा गया है, लेकिन किसी तरह भी पते खोलने को तैयार नहीं है।