विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण कार्य को बुलडोजर से किया ध्वस्त

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध काॅलोनी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कांशीराम आवासीय योजना के पीछे स्थित करीब 25 बीघा भूमि पर किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। ढमोला नदी से सटी इस भूमि पर भराव करके सड़क बनाई जा रही थी। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि कांशीराम आवासीय योजना के पीछे (ढमोला नदी से सटी) भूमि पर अवैध रूप से काॅलोनी विकसित की जा रही थी। 

विकास प्राधिकरण की टीम ने आज अवैध रूप से विकसित की जा रही इस काॅलोनी के सड़क निर्माण कार्य को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि अवैध काॅलोनी और अवैध निर्माणों के विरुद्ध विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी सूरत में अवैध निर्माण एवं अवैध काॅलोनी को बर्दाश्त नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि काॅलोनी विकसित करने और भवन निर्माण करने से पहले उनका मानचित्र विकास प्राधिकरण से स्वीकृत करा लिया जाए। इस दौरान सहायक अभियंता सार्थक शर्मा, अवर अभियंता हरिओम गुप्ता एवं रोहित कुमार, मेट चरण सिंह, वैभव, विजय बिष्ट, सतेन्द्र कुमार, आबिद आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post