केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण किया

मदन सिंघल, सिलचर। राजीव भवन सोसल एवं सांस्कृतिक टृस्ट के तत्वावधान में अध्यक्ष बादल देब एवं राज्यसभा सांसद सुष्मिता देब ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण किया, जिसमें सभी वरिष्ठ नागरिकों राजनीतिक दलों के नेता साहित्यकार पत्रकार एवं अन्य क्षेत्रों के लोगों ने 89 वें जन्मदिन पर शामिल हुए

सांसद सुष्मिता देब ने बताया कि संतोष मोहन देब एक फुटबॉल एवं क्रिकेट के जानेमाने खिलाड़ी थे उन्होंने बताया कि संतोष मोहन देब विभिन्न पदों पर रहे, उन्होंने जिला स्पोर्ट्स एशोसिएशन के तहत विशाल स्टेडियम बनवाया। विभिन्न वक्ताओं ने संतोष मोहन देब के राजनीतिक जीवन पर भी प्रकाश डाला। भाजपा कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के राज्यीक अध्यक्ष रिपुन बोरा सहित अनेक नेताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। संतोष मोहन देब उनकी पत्नी बिथिका देब तथा अब सुष्मिता देब राजनीति में सक्रिय हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post