मदन सिंघल, सिलचर। माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा मालुग्राम स्थित ज्योतिशालय वृद्ध आश्रम में सभी प्रकार की खाद्य सामग्री एवं वस्त्र भेंट करते हुए वहाँ के वरिष्ठ एवं बुजुर्गों से हालचाल पुछा। वृद्ध आश्रम के प्रभारी पिनाक राय ने माहेश्वरी महिला मंडल की बहनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में आप आकर सेवा प्रदान करें।
मंडल की अध्यक्ष रेखा सारदा सचिव सारिका मोहता सहित 15 सदस्यों ने जाकर सेवा प्रदान की। महिला मंडल की सभी बहनों की आम सहमति एवं सहयोग से यह सेवार्थ कार्य किया गया। बता दें कि माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सालभर किए जाते हैं
Tags
miscellaneous