मदन सिंघल, सिलचर। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की पहल पर कस्बे में हनुमान जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई. भव्य जुलूस शाम को मालुग्राम पंचानन शिवबारी से शुरू होता है और शहर के मुख्य मुख्य मार्ग की परिक्रमा करता है और राष्ट्रीय राजमार्ग बिंदु पर समाप्त होता है। जुलूस में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और उनके विभिन्न शाखा संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग पैदल ही शामिल हुए। साथ ही दोनों संगठनों के सदस्यों ने 500 से अधिक बाइकों के साथ शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा में सबसे आगे सजी-धजी झांकी थी।
जुलूस में पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं भी अनायास भाग लेती हैं। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न आयु वर्ग के सदस्य उपस्थित थे. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी शांतनु नाइक ने बताया कि इससे पहले हनुमान जयंती के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रबंधन में हैलाकांडी, करीमगंज, नबाजार, लक्ष्मीपुर समेत बराक घाटी के विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई थी. उन्होंने कहा कि हर जुलूस में काफी संख्या में लोग जुटते हैं।