शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। उप जिलाधिकारी-अभिषेक कुमार ने बताया कि संग्रह अमीन नीरज शर्मा को शासकीय कार्य में रूचि न लेने आदि के कारण निलम्बित करते हुए संग्रह अनुभाग कार्यालय से सम्बद्ध किया गया। उन्होंने बताया कि नीरज शर्मा 3 अगस्त 2022 से निरन्तर अनुपस्थित हैं, जिनको कार्यालय तहसीलदार द्वारा कई बार नोटिस जारी किये गये, जिनका अपचारी कर्मचारी द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया गया है।
संग्रह अनुसेवक लोकेन्द्र कुमार ने अवगत कराया गया कि नीरज शर्मा का आदेश लेकर उनके निवास स्थान शान्ति नगर भोपा रोड, मुजफ्फरनगर कई बार गया, लेकिन उनके वहां रह रहे किरायेदार द्वारा अवगत कराया कि हमे नहीं पता नीरज शर्मा कहां रह रहें है। अपचारी कर्मचारी को नोटिस तामील न होने के कारण विभागीय कार्यवाही में अपेक्षित कार्यवाही नहीं हो पा रही है।