सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, नागल। स्वामी दिव्यानंद सरस्वती मैमोरियल ट्रस्ट तत्वावधान में जीटी रोड स्थित स्वामी दिव्यानंद कुटिया परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर दंडी स्वामी ध्रुवानंद तीर्थ जी महाराज ने कहा कि आज जगद्गुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी दिव्यानंद तीर्थ जी महाराज की पुण्यतिथि है, जिसके उपलक्ष में एकत्र हुआ यह उनका शिष्य परिवार उनके बताए आदर्शों पर चलने को संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद तीर्थ जी महाराज का नागल से अटूट रिश्ता रहा है। उन्हीं को समर्पित यह दिव्य आश्रम युगो युगो तक जगतगुरु शंकराचार्य के आदर्शों को आगे बढ़ाता रहेगा। 

भोपाल के पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य ने जो दायित्व उन्हें सौंपा है वह उसे अपनी क्षमता अनुसार आगे बढ़ा रहे हैं। पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने कहा कि वास्तव में जगतगुरु शंकराचार्य ने हजारों लोगों के जीवन की न केवल राह बदली है, बल्कि उनके जीवन को पुष्प पल्लवित कर समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत्र भी बना दिया है। ट्रस्ट संचालक राजेंद्र बंसल ने कहा कि यहां जो कुछ भी हो रहा है वह सब गुरुदेव की ही कृपा है। 

इस दौरान राजकुमार बंसल, बिन्नी बंसल, मुकेश बंसल, अजय अग्रवाल, मान सिंह सैनी, मुकेश माहेश्वरी, राजीव त्यागी, अमरीश नोसरान, राकेश धीमान, राम गोपाल गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल, गौतम गुप्ता, कपिल डावर, अनीश डावर, अजब सिंह, दीपक गौतम, पंकज सैनी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post