शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के बड़गांव थाना क्षेत्र में ट्रांसफार्मर में फाल्ट ठीक कर रहे एक लाइनमैन की अचानक करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने शव नहीं उतारने दिया। गांव चंदपुर में लाइनमैन मुकेश की अचानक आए करंट से मौके पर ही मौत हो गई। टपरी निवासी मुकेश शटडाउन लेकर लाइन को सही करने गया था। जब वह ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा था, तभी अचानक लाइन में करंट आने से उसकी मौत हो गई। लाइनमैन का शव ट्रांसफार्मर पर ही लटक गया। जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने शव नहीं उतरने दिया। ग्रामीण मौके पर बिजली के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं।