भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक जैन मंदिरो मे पूजा-पाठ के साथ मनाया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर त्रियोदशी मे भगवान महावीर का जन्म समारोह नगर के विभिन्न जैन मंदिरो मे धार्मिक पूजा-पाठ के साथ मनाया गया। महावीर जयंति के मुख्य उछाव अबुपुरा स्थित प्राचीन मन्दिर से निकाले गए। शोभायात्रा से पूर्व बोली बोली गई। बाद मे रथ यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई। वापिस अबुपुरा पहुंची। रथ यात्रा मे हाथी, घोडे, बग्गियां, प्रसिद्ध बैण्ड शामिल रहे। इसके अतिरिक्त भगवान महावीर का संदेश जियो और जिने दो को लेकर अनेक प्रर्दशनियां भी प्रदर्शित की गई। रथ यात्रा के दौरान कई स्थानो पर श्रृद्धालु भक्तों ने स्टाल लगाकर भोग प्रसाद का वितरण किया और रथयात्रा का स्वागत किया। 

इसी क्रम मे जैन नगर स्थित मंदिर मे अभिषेक, शान्तिधारा, महावीर विद्यान एवं भगवान महावीर का पालना आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। महावीर जयंति के कार्यक्रमो में राजेन्द्र जैन एग्रीकल्चर यंत्र वाले, नितिन जैन उपहार फोन वाले, संजय जैन, विकास जैन फर्नीचर वाले, संजीव जैन एडवर्टाईजिंग वाले आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही। रथ यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर शहर कोतवाल महावीर सिंह चैहान की मौजूदगी मे शानदार पुलिस व्यवस्था रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post