शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज के बीसीए विभाग के सभागार में अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार के सौजन्य से मुफ्त स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने कहा कि शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषणा के अनुसार छात्र-छात्राओं को एक-एक मुफ्त स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया गया है। उन्होने बताया कि छात्र-छात्राओं के पास स्मार्ट फोन होने से आईटी क्षेत्र में होने वाले परिवर्तन व नई टैक्नोलोजी का लाभ उन्हें सतत् रूप से मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काॅलेज में प्रैक्टिकल के साथ-साथ अपने घर पर स्मार्ट फोन पर प्रैक्टिकलस् व प्रोजेक्टस् के कार्य को आसानी से कर सकेगें।
बीसीए विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल व राजीव पाल सिंह द्वारा बीसीए विभाग के छात्र-छात्राओ कों स्मार्ट फोन डिजी शक्ति योजना के अन्तर्गत नियुक्त नोडल अधिकारी प्रशान्त गुप्ता के सौजन्य से वितरित किये गयें। प्रशान्त गुप्ता ने बताया कि सभी स्मार्ट फोन छात्रों के नाम से रजिस्र्टड है, जिसे किसी भी अन्य व्यक्ति को बेचा नही जा सकता है।
इस अवसर पर चाॅदना दीक्षित, रोबिन गर्ग, मौ0 अन्जर, मोहित गोयल, श्वेता, राहुल शर्मा, प्रियंका शर्मा, रितु, अनुज गोयल, अवनी सिंघल, शशांक भारद्वाज, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चैधरी, अमित, सतीश व उमेश मलिक आदि मुख्य रूपसे मौजूद रहे।