उदघाटन अवसर पर शिक्षिका प्रेमबाला शर्मा, श्रीमति लक्ष्मी वत्स, विरेन्द्र कुमार शर्मा, राजीव वत्स, शुभम वत्स, विरेन्द्र कुमार शर्मा, अनिल त्यागी, अवनीश त्यागी, तरूण शर्मा, अमित त्यागी, नीटू बालियान, अक्षय शर्मा, आशुतोष कौशिक, अनुराधा शर्मा, चीनू बालियान, प्रियंका त्यागी आदि मौजूद रहे।
गाॅड ब्लेस एकेडमी प्ले स्कूल का शुभारम्भ हुआ
शि.वा.ब्यूरो,मुजफ्फरनगर। शिक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। शिक्षित व्यक्ति राष्ट्र के निमार्ण मे अहम भूमिका निभाता है। शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। जानसठ रोड गुलशन विहार कालोनी में गाॅड ब्लैस एकेडमी प्ले स्कूल के उदघाटन अवसर पर पधारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट पे्रस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र चैधरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए तथा विद्यालय मे नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए की गई व्यवस्थाओं झूले, खेल-खिलौने आदि सभी प्रयासों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति दीपाली कौशिक एवं अन्य सभी शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम के मुख्य मुख्य अतिथि पत्रकार लोकेश पंडित, नीरज भार्गव, रविन्द्र चैधरी, लोकेश भारद्वाज, प्रेमपाल सिंह एवं संदीप वत्स (पंडित जी) आदि को बुके भंेट कर उनका स्वागत किया। उदघाटन अवसर पर अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम मंा सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जलवित किया तत्पश्चात फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस अवसर ग्राम प्रधान सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं अभिभावगण मौजूद रहे।