मदन सिंघल, सिलचर। मेहरपुर स्थित जैन मंदिर से जैन भवन तक विशाल शोभायात्रा मुसलाधार वर्षा के साथ निकाली गई। भारी वर्षा के साथ निरंतर शोभायात्रा में भगवान महावीर के जीवन पर विभिन्न झांकियों निकली। भजन कीर्तन एवं धार्मिक जयघोष के साथ बङी संख्या में परंपरागत वेशभूषा में महिला पुरुषों युवाओं एवं बच्चों ने हिस्सा लिया।
होस्पिटल रोड स्टील ट्रेड्स में आदर्श भक्त मंडल द्वारा जलसेवा की गई। संपूर्ण जैन समाज के अनुयाईयों ने धार्मिक शौभायात्रा में हिस्सा लिया। दिन में जैन भवन में महाप्रसाद में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। रात में बंग भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। हर कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के आमंत्रित अतिथियों ने हिस्सा लिया।हालांकि सुबह भारी बरसात के बावजूद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया।
Tags
miscellaneous