शि.वा.ब्यूरो, गाजियाबाद। चैरिटेबल ट्रस्ट संस्कार एजुकेशनल फाउंडेशन की चेयरपर्सन और उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष व वर्तमान में संरक्षक के रूप में 2014 से जनपद में समाज सेवा, शिक्षा, काउन्सलिंग और योग के प्रचार प्रेशर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समृद्धि त्यागी मुरादनगर नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से मांग रही है टिकट। समृद्धि त्यागी का पैतृक गांव बरला है, परन्तु ये 2008 से जलालपुर मुरादनगर में इनका निवास स्थान हैं।
समृद्धि त्यागी जनहित में बहुत से कार्य करती रही हैं, जिनका उल्लेख किया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम में काउंसलर व समाजसेवी के रूप में विभिन स्कूली छात्राओं एवं ट्रांसजेंडर के लिए काउंसलिंग का आयोजन व घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के लिए काउन्सलिंग का कार्य किया है। समृद्धि त्यागी ने महिला सुरक्षा व महिला उत्थान के लिए बुढ़ाना में महिला हेल्प डेस्क के उद्घाटन समारोह में महिलाओं को उनके अधिकारों में विभिन्न कानूनों की कानूनों के बारे में जागरूक किया है। उन्होंने राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रेमवादा तोमर के साथ मोरना के महर्षि सुखदेव स्वामी कल्याण देव डिग्री कॉलेज में छात्राओं की काउंसलिंग की है।
समृद्धि त्यागी ने मुजफ्फरनगर के डीएम के साथ जीआईसी भोकरहेड़ी छात्राओं को महिला सुरक्षा की जानकारी देते हुए काउन्सलिंग की है। उन्होंने राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती रेखा त्यागी जी के साथ जिला सभागार में महिलाओं की काउंसलिंग की थी। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आयोजित महिला उत्थान के कार्यक्रमों में योगदान दिया है। उन्होंने नानाजी देशमुख नेशनल बैंक रूलर हेल्पलाइन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मोरना व एसडी डिग्री पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर में यूथ समृद्धि त्यागी ने अमर उजाला के तत्वधान में मिशन अपराजिता अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में छात्रों को जागरूक किया है और महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न पिंकी पहलुओं पर काउंसलिंग की। उन्होंने दैनिक जागरण के कार्यक्रम उड़ान में जिले में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया व उनकी करियर काउंसलिंग की थी। इसके साथ ही उन्होंने दैनिक जागरण के अभियान यूथ कनेक्ट के माध्यम से स्कूल स्कूली विद्यार्थियों की काउंसलिंग, दैनिक जागरण के ही कार्यक्रम मातृ सम्मेलन मैं माताओं को बच्चों की भावनात्मक स्वस्थ के लिए काउंसलिंग की थी। इसके साथ ही उन्हें आकाशवाणी नजीबाबाद के कार्यक्रम प्रेरणा सूत्र में बतौर अतिथि सम्मान योग के क्षेत्र में आपके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए आपको सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने आकाशवाणी के कार्यक्रम हौसलों की उड़ान के माध्यम से छात्रों की करियर काउंसलिंग करने सहित कोविड-19 में योगा का महत्व विषय पर चर्चा के लिए पैनलिस्ट के रूप में भाग लिया है।
मोदीनगर के आरएन रिजॉर्ट में आयोजित कैरियर काउंसलिंग सेमिनार में 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को करियर काउंसलिंग की। उन्होंने मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मोदीनगर, मुरादनगर, शामली, बिजनौर, हापुड़ में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को करियर मैगजीन की 30000 से अधिक प्रतियां निःशुक वितरित की। समृद्धि त्यागी को 2018 में मुजफ्फरनगर स्थित पंजाबी बरात घर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। उन्होंने योग के क्षेत्र में कार्य व योगदान किया है, जिसके तहत जनपद मुजफ्फरनगर में 150 से अधिक स्कूलों में योगा व वैल्यू एजुकेशन शिविर का आयोजन किया तथा वर्ष 2018, 2019 तथा 2020 में जिला स्तरीय योगा चैंपियनशिप का आयोजन किया था, जिसमे लगभग 100 से अधिक स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया था। समृद्धि त्यागी को उनके जनहित में किये गये कार्यों के लिए योग रतन (भूतपूर्व राज्यपाल राम नायक द्वारा योग के छेत्र में योगदान के लिए), शक्ति सम्मान (अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तत्कालीन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी द्वारा), विधिक सेवा प्राधिकरण आयोजित कोविड-19 में किए गए कार्यो के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र पदान किया गया था। इसके अलावा अनेक सामाजिक संस्थानों, शिक्षण संस्थानों व कॉलेजों द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।