मदन सिंघल, शिलचर। गुप्त सूचना के आधार पर कल शाम सोनाई इलाके में एक विशेष अभियान चलाया गया और पुलिस टीम ने एक अलीमुद्दीन मजूमदार को गिरफ्तार किया और 14 साबुन की पेटी जब्त की, उसके कब्जे से हेरोइन होने का संदेह है।
पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर हमने छापेमारी की गई, जिसमें लगभग 91 लाख रुपये की संदिग्ध हेरोइन जब्त की गई है। कछार पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम याबा टेबलेट गांजा हेरोइन तथा बर्मिज सुपारी पकङने के लिए दिनरात सीमांत मेघालय मणिपुर मिजोरम में पुलिस तैनात रखते हैं।
Tags
miscellaneous