शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम गर्ल्स काॅलेज में उत्तर प्रदेश सरकार की ‘स्वामी विवेकानंद युवा सषक्तिकरण’ योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें श्री राम गर्ल्स काॅलेज के बीएससी गृह विज्ञान एवं ललित कला के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत 39 छात्राओं को निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किये गये। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में छात्रों को स्मार्ट फोन तथा टेबलेट वितरित किये जा रहे हैं। इस योजना के तहत वितरित किये गये स्मार्ट फोन सुविख्यात कम्पनी सैमसंग द्वारा निर्मित हैं जो कि उच्च गुणवत्ता के तेज स्पीड के लिये जानी जाती है, जिसमें सभी छात्रों का चयन डिजिशक्ति पोर्टल के माध्यम से हुआ।
श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल ने स्मार्ट फोन को अपने करियर को बनाने मे सही इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग मे अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए ये गैजेट्स बहुत अहमियत हैं। श्रीराम गर्ल्स काॅलेज की डीन डाॅ0 श्वेता राठी ने आशा व्यक्त की, कि छात्र-छात्राएं इन टेबलेट तथा स्मार्ट फोन का सकारात्मक उपयोग कर अपने जीवन में आगे बढेंगे। इस अवसर पर रूबी पोसवाल, काजल मावी, ईशा अरोरा, पायल पुंडीर, आयशा गौर, अलीना आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।