श्री राम कॉलेज में प्रस्तावित वार्षिक प्रदर्शनी की तैयारियों का अवलोकन किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर श्री राम कॉलेज के ललित कला विभाग में अप्रैल माह में प्रस्तावित वार्षिक प्रदर्शनी से सम्बंधित जोरों-शोरों से चल रही तैयारियों का अवलोकन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कई प्रकार की थीम्स पर तैयार किये जा रहे कार्यों की बारीकियों का अवलोकन तथा समाज में कला के प्रति रूचि एवं जानकारी प्रदान करना है।

इस अवसर पर छात्र-छात्राएं ग्राफिक्स, प्रेस ले आउट, पोस्टर, फोटोग्राफी, स्केचिंग, पोर्टरेट, कैलीग्राफी, मंडाला आर्ट, मिनिएचर, इल्यूजन, स्कल्प्चर, कैनवास पेंटिंग, वाटर कलर इत्यादि थीम्स पर अपना कार्य तैयार कर रहे हैं। इस प्रस्तावित प्रदर्शनी की तैयारियों का अवलोकन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चैयरमेन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ एवं ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि श्रीराम कॉलेज द्वारा ललित कला विभाग के विद्यार्थियों को मंच प्रदान करने के लिये प्रतिवर्ष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है, इससे विद्यार्थियों को न केवल अपनी रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है, साथ ही वे व्यावसायिक रूप से कला के क्षेत्र में हो रही गतिविधियों से भी परिचित होते हैं।
ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान ने कहा कि हम अपने विभाग के विद्यार्थियों में कला के जिस व्यावसायिक कौशल को विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं, वे क्षमताएं एवं कौशल इनके कार्यों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए जा रहे सभी कार्य उत्तम रचनात्मक एवं व्यावसायिक गुणवत्ता वाले हैं। जिससे भविष्य में विद्यार्थियों द्वारा तैयार कार्यों को आधुनिक बाजार में पहचान मिलेगी।
इस अवसर पर ललित कला के प्रवक्ता रजनीकान्त, बिनु पुंडीर, अनु, रीना त्यागी, हिमांशु गौतम, मीनाक्षी काकरान, मयंक सैनी, अजीत कुमार एवं शर्मिष्ठा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post