नई कार्यकारिणी बनाने के लिए विचार विमर्श किया, अजय सरावगी सचिव नियुक्त

मदन सिंघल, शिलचर। मारवाड़ी युवा मंच सिलचर की कार्यकारिणी सभा  सचिव कार्यालय में सुबह 11.15 बजे रखी गई, जिसमे निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष ललित बोथरा ने अपनी नई कार्यकारिणी बनाने के लिए विचार विमर्श करके अपने सचिव के रूप में अजय सरावगी और कोषाध्यक्ष के रूप में चंद्रप्रकाश गुलगुलिया का नाम सबकी सहमति से तय किया। 

मीटिंग में आगामी कार्यकाल में क्या क्या प्रोजेक्ट करने हे उस पर भी चर्चा की गई, जिसके के लिए उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल और संयुक्त सचिव हरीश काबरा ने अच्छे सुझाव दिए। अध्यक्ष ललित बोथरा ने बीते  कार्यकाल में मिले सभी के सहयोग के लिए सभी कार्यकारिणी सदस्यों और अन्य सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल मैं बाढ़ के समय सम्पूर्ण मारवाड़ी समाज और अन्य समाज का भी भरपूर सहयोग मिला उसके लिए मारवाड़ी युवा मंच सिलचर सभी का आभारी है। सचिव मनोज सोनावत ने पिछली  कार्यकारिणी सभा मैं हुई चर्चा से सभी को अवगत कराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post