मदन सिंघल, शिलचर। बालाजी भक्त मंडल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हंशीखुशी सभागार मेहरपुर में आयोजित भजन संध्या में बरसो बरसो म्हारा इंदर राजा के मुख्य गायक अनिल सैन एवं उनके सह गायको ने श्रीराम भक्त सिरोमणी हनुमान जी महाराज का भजन कीर्तन किया, जिसमें मुख्य यजमान धर्मपरायण मोहन प्रजापति को विधि विधान से पूजन हवन कराया गया।
भजन सम्राट अनिल सैन ने हजारों भक्तों को हनुमान जी के भजनों के साथ साथ विभिन्न देवी देवताओं के भजन सुनाकर भाव विभोर कर दिया। महाप्रसाद में भी शहर के अलावा दूर-दूर से आये हजारों भक्तों को भोजन कराया गया। बता दें कि बालाजी भक्त मंडल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के दिन भक्तों द्वारा दी गई सवामणी श्री नृसिंह अखाड़ा हनुमान मंदिर में चढाई गई।
Tags
miscellaneous