मदन सिंघल, शिलचर। राष्ट्रीय प्रो लीग चैम्पियनशिप की कराटे प्रतियोगिता में मनीषा कुमारी एवं मीनाक्षी कुमारी स्वर्ण पदक प्राप्त किया है, जिससे शिलचर सहित अन्य क्षेत्रों में खुशी व्याप्त है। काछार जिले के दो अन्य खिलाड़ियों संदीपन सील एवं विक्रम ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते हैं। सभी 9 बच्चे असम से हरियाणा गये थे।
बता दें कि हरियाणा में यूथ गेम्स इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रो लीग चैम्पियनशिप 2023 की कराटे प्रतियोगिता में शिलचर निवासी मनोज साह की पुत्री मनीषा कुमारी ने 19 वर्ष से कम आयु की प्रतियोगिता में तथा मीनाक्षी कुमारी 17 वर्ष से कम आयु के प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रमोद साह की बड़ी पुत्री प्रिया कुमारी को 19 वर्ष से कम एवं उनके पुत्र आदर्श कुमार साह को 17 वर्ष के अधीन प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त हुआ। सुखारी साह की बड़ी पुत्री सुहानी कुमारी को 17 वर्ष से कम की प्रतियोगिता में रजत, रोशन कुमार साह को 15 वर्ष से कम एवं रौनक कुमार को 14 वर्ष से कम की प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त हुआ है।