शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। मीटर रीडर गलत रीडिंग डालकर बिजली का बिल बना रहे थे। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा था। विद्युत निगम के अधिकारियों ने जांच कराई तो इसका खुलासा हुआ। इसके बाद बिलिंग एजेंसी ने तीन मीटर रीडर की सेवा समाप्त कर दी है।
महानगर में बिजली के करीब 1.50 लाख उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं के घर पर लगे मीटर से रीडिंग लेने के लिए बिलिंग एजेंसी ने मीटर रीडर रखे हैं। पिछले कुछ महीनों से गलत बिलों की शिकायतें बढ़ीं। आरोप है कि अगर किसी का बिल पहले दो हजार आता था तो 2500 आने लगा। उपभोक्ता शिकायत लेकर अधिकारियों के पास पहुंचने लगे। जिस पर अधिकारियों को भी संदेह हुआ। इसके बाद मीटर रीडरों द्वारा ली गई रीडिंग की जांच कराई तो गड़बड़ी उजागर हो गई। मीटर रीडर घर बैठकर या अंदाज से बिजली का बिल बना रहे थे। रीडिंग गलत मिलने पर विद्युत निगम के अधिकारियों ने बिलिंग एजेंसी को कुछ मीटर रीडरों की रिपोर्ट सौंपी। उसके बाद बिलिंग एजेंसी ने मीटर रीडर अजीम शोएब, हुसनैन और अब्दुल खालिद की सेवा समाप्त कर दी।
अधीक्षण अभियंता शहरी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी मीटर रीडर गलत बिजली बिल बना रहे थे। उनकी लगातार शिकायतें प्राप्त हो रहीं थीं, जिसके बाद बिलिंग एजेंसी ने कार्रवाई की है।