एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी में जिले की पहली स्पोर्टस एकेडमी शुरू

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिले में पहली बार एक ही कैम्पस में सभी खेल शुरू करने की मुहीम को आज पंख लगा दिये गये। जिले की प्रथम स्पोर्टस एकेडमी (एसडी स्पोर्टस एकेडमी) का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि एसडी कालेज एसोसिएसन के अध्यक्ष सोमांश प्रकाश द्वारा जानसठ रोड स्थित एसडी कालेज फ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी के कैम्पस में किया गया। प्रबन्ध समिति सदस्य एमपी बंसल, विनोद कुमार, निल कमल पुरी, अशोक सरीन, आकाश कुमार, अदिति पसारी, ध्रुव कुमार, शिशर कुमार, कंदर्प स्वरूप, गौरव स्वरूप, मुकुल भूषण, नितिन पुरी आदि पदाधिकारियों ने सभी मैदानो का निरीक्षण कर उदघाटन किया। 

एसडी स्पोर्टस के चैयरमेन अनुभव कुमार ने बताया कि एसडी खेल अकादमी जनपद की प्रथम खेल अकादमी है, जहां तीरंदाजी, टेनिस, करांटे, स्केटिंग, क्रिकेट, शूटिंग, बैडमिंटन, वाॅलीबाॅल, तथा योगा राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा सिखाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस अकादमी के माध्यम से जिले के प्रतिभाशाली खिलाडी अपनी प्रतिभा राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाने का अवसर प्राप्त कर सकेगे। 

स्पोर्टस एकेडमी के निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने बताया कि सभी खेलो में खिलाडी अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले के खिलाडियों में उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि पहली बार हम सभी खेलो का आनन्द एक ही कैम्पस में ले सकते है। उन्होंने बताया कि यहाॅ एक अच्छा वातावरण एवं सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे कि खिलाडी राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर जिले का नाम रोशन कर सके, साथ ही छात्रों का ध्यान मोबाइल से हटाकर खेलो में रूची जगाने को ध्यान में रखकर एसडी स्पोर्टस एकेडमी की स्थापना की गई है। 
डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने क्रिकेट कोच रोहन त्यागी, कराटे कोच राजेश कौशिक, शूटिंग कोच गौरव मलिक, सहदीप मलिक, वाॅलीबाॅल कोच सुमित कुमार, बैटमिंटन कोच निखिल, योगा कोच नेहा चौधरी, कु0 वैशाली शर्मा, आर्चरी कोच भानूप्रताप सिंह, टेबल टेनिस कोच स्केटिंग कोच आदित्य कौशिक, पीटीआई छवि बालियान व प्रशासनिक अधिकारी शिलकी मलिक द्वारा दिये जा रहे सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।  

इस अवसर पर एसडी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी के निदेशक व प्राचार्य प्रो0 प्रवीण पाण्डेय, अधिशासी निदेशक  प्रो0 (डा0) एसएन चौहान, प्रो0 योगेश शर्मा, प्रो0 अभिषेक राय, डा0 नवीन द्विवेदी, अमित गुप्ता, डा0 नितिन गुप्ता, पारूल गुप्ता, मनोज गुप्ता, मृदुल शर्मा, अतुल कुमार, राजेन्द्र कुमार, मुरसलीन रहमान, मनोज कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post