शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। एसएसपी डा.विपिन ताडा ने पुलिस कर्मियों को बाड़ की आड़ में अवैध रूप से वाहन काटने वाले कबाड़ियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कहीं पर भी अवैध रूप से वाहन काटा जा रहा है तो आरोपी व्यक्ति पर प्रभावी कार्रवाई की जाए।
एसएसपी ने निर्देश दिये है कि समस्त थाना प्रभारी और चैकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्रों में कबाड़ियों की दुकानों व गोदामों पर नजर रखें। इनको चिंहित कर सूची तैयार करें। कटने के लिए आए वाहनों का कबाड़ी रिकार्ड रखें। इसके लिए अलग से एक रजिस्टर बनवाया जाए, जिसमें गाड़ी लाने वाले व्यक्ति का नाम व पता, पहचान पत्र, मोबाइल फोन नंबर दर्ज किया जाए। इस रजिस्टर का थाना प्रभारी और चैकी इंचार्ज समय-समय पर अवलोकन करें। वाहनों की आरसी लेकर रजिस्ट्रेशन, चेसिस एवं इंजन नंबर से मिलान कर रजिस्टर में दर्ज कराया जाए।
उन्होंने निर्देश दिये हैं कि कबाड़ी का काम करने वाले व्यक्ति और उसके यहां काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन कराएं। प्रत्येक कबाड़ी को सीसीटीवी कैमरे लगवाने की ताकीद की जाए। निर्देशों का उल्लंघन करने वाले कबाड़ियों पर कार्रवाई की जाए। एसएसपी का कहना है कि इन निर्देशों अनुपालन समस्त थाना प्रभारी कराएंगे और जवाबदेही भी उनकी होगी। इसके बावजूद अगर कहीं अवैध रूप से वाहन कटता हुआ मिला तो संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इसके लिए समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के कबाड़ियों के साथ बैठक कर निर्देशों का पालन कराएंगे। एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने कहा कि अवैध रूप से वाहन काटने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। इसको लेकर समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसमें अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही मिली तो उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।