शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के मामले में जेल में बंद बीडी बाजोरिया जिला चिकित्सालय के डॉक्टर बीडी शर्मा का जमानत का प्रार्थना पत्र जनपद न्यायाधीश बबीता रानी ने निरस्त कर दिया हैं।
शासकीय अधिवक्ता राजीव गुप्ता ने बताया की थाना जनकपुरी में एक महिला ने ससुराल पक्ष पर तेजाब डालने का झूठा मुकदमा चार जनवरी को को दर्ज कराया था। उससे पहले घटना को सत्य दिखाने के लिए डॉ. बी डी शर्मा से साज करके फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवा लिया था। जांच में घटना झूठी पाई गई थी। झूठा फर्जी मेडिकल बनाने के कारण डॉ. बी डी शर्मा, एक अधिवक्ता और उसके मुंशी आदि के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया था। गत 18 मार्च को से डॉ. बीडी शर्मा जेल में हैं जिनकी जमानत के लिए जनपद न्यायाधीश बबीता रानी के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसकी सुनवाई के उपरांत जनपद न्यायाधीश ने प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया हैं।