शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। वर्तमान समय में राम विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन जनता इंटर कॉलेज के निकट स्थित श्री रामनवमी शोभा यात्रा आयोजन समिति के कार्यालय पर किया गया। मुख्य अतिथि इंद्रपाल शर्मा प्रांतीय सह महामंत्री संस्कार भारती मेरठ प्रांत ने कहा प्रभु राम के आदर्श को जीवन में स्थापित करने की अत्यंत आवश्यकता वर्तमान समय में है, क्योंकि वह राम का चरित्र ही है जो हमें जीवन में उच्च मूल्य स्थापित करने की प्रेरणा देता है। मुख्य संयोजक ठाकुर वीरेंद्र प्रताप सिंह, संयोजक मुकुल गुप्ता एडवोकेट, महासचिव वी. के कश्यप, सह संयोजक दीपक अग्रवाल आदि ने समिति की ओर से अतिथि गणों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए।
इस अवसर पर मानव कल्याण मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल को मानवता की सेवा पर समिति की ओर से मुख्य अतिथि इंद्रपाल शर्मा के कर कमलों से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभा की अध्यक्षता कर रहे सरल गुरु लोकेश वत्स ने कहा कि राम का चरित्र हमें प्रत्येक परिस्थिति में सदाचरण की प्रेरणा देता है,वह प्रभु राम ही हैं जो राज सिंहासन से ज्यादा पिता के वचन को मानने की प्रेरणा देते हैं वह प्रभु राम ही हैं जो दूसरों की रक्षा के लिए अपने प्राणों को संकट में डाल कर भी रक्षा करने की प्रेरणा देते हैं, वह प्रभु राम ही हैं जो भाइयों के लिए मन में सदैव प्रेम का सागर रखने की प्रेरणा देते हैं वह प्रभु राम ही हैं जो सबके मंगल के लिए स्वयं दुख सह लेने की प्रेरणा देते हैं।
संयोजक मुकुल गुप्ता ने कहा ने कहा यदि प्रभु राम के चरित्र का अनुसरण सच्चे हृदय से किया जाए तो आज विश्व की अनेकों समस्याएं स्वयं ही समाप्त हो जाएंगी। पूरे विश्व में शांति का साम्राज्य स्थापित हो जाएगा और भारत पुनः जगतगुरु बन जाएगा। संभल से आए पंडित महेश चंद शर्मा ने कहा हमारा जीवन कितनी भी कठिनाई भराउ क्यों ना भरा हो सदैव एक जैसा भाव रखने की प्रेरणा राम का चरित्र हमें देता है। मुख्य संयोजक ठाकुर विरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा प्रभु राम के चरित्र से ही हमने सीखा है जीवन में कितनी भी विपत्तियां क्यों ना हो सत्य का पथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
इस दौरान रविंद्र कश्यप एडवोकेट, सौरभ अग्रवाल, वरुण गोयल, कौशिकी शर्मा, स्तुति शर्मा ,दीपिका, नीरज ,सीमा रानी, सचिन चौधरी ,अमित चौधरी सेवाराम श्यामलाल ठेकेदार, नीलम कश्यप रीना रानी,अनुराधा, सुषमा रानी,रघुनाथ पंडित दीपांशु शिवांग ,वैभव प्रताप सिंह जयवीर सिंह आनंद शर्मा, रोहित खुराना,सौरभ अग्रवाल, पीयूष शर्मा, नरेंद्र कुमार श्री नीरज गोयल,इंद्रपाल भगत जी, रामनाथ सुमन, अशोक भगत जी, आदित्य पुंडीर, उर्मिला देवी, इंद्रमोहन, सोनू कश्यप ,सुशील हलवाई मोंटी, गोपाल सृष्टि, साक्षी, अभिश्री सोनू ,अभय शर्मा, विराट राणा, निधि, वंशिका, भार्गव, कीर्ति, पूर्वी, कृष्णा ,खुशी माही, इशिका, कन्हैया लाल, अखिलेश शर्मा, आदि उपस्थित रहे।