एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी ने किया संगल इंडस्ट्रीज के साथ एमओयू समझौता

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज फ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में गत दिवस छात्र-छात्राओं को रोजगार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संगल इंडस्ट्रीज प्रा0 लिमिटेड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये। इस सहमति ज्ञापन (एमओयू) का उद्देश्य संस्था के छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीकी का मार्गदर्शन कराना, कौशल विकास, इन्टर्नशिप, कैरियर एवं नौकरियों के अवसर प्रदान करने के अलावा रोजगार में वृद्वि करना है। कालेज सचिव अनुभव कुमार की उपस्थिति में कालेज प्रतिनिधि मण्डल एवं कम्पनी के प्रबन्धक शिशिर संगल एवं एचआर मुकेश सिंह ने एमओयू पर अधिकृत हस्ताक्षर किये। 

कम्पनी के प्रबन्धक शिशिर संगल ने कम्पनी के विषय में छात्र-छात्राओं को बताया कि बी0टेक पाठ्यक्रम के साथ-साथ डिप्लोमा पाठ्यक्रम के इलैक्ट्रिकल इंजिनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजिनियरिंग के छात्र भी कम्पनी के साथ रहकर अनुभव प्राप्त कर सकते है। उन्होने उद्यमिता विकास, प्रबन्धन के अनुभव को साझा करते हुए कम्पनी के विषय में बताया कि कम्पनी के प्रतिनिधी कालेज में छात्रों के साथ एक दिवसीय तकनीकी वर्कशाॅप का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें छात्रों को बताया जायेगा कि छात्र किस प्रकार इस एमओयू के माध्यम से लाभ पा सकते है। उन्होंने बताया कि संगल इंडस्ट्रीज प्रा0 लिमिटेड छात्रों के लिए अप्रेन्टिस, ट्रेनिंग, इंडस्ट्रियल विजिट आदि उपलब्ध करायेगी।

कम्पनी के एचआर मुकेश सिंह ने बताया कि यह एमओयू छात्र-छात्राओं के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस एमओयू के माध्यम से संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास में वृद्वि होगी जो कि छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक कैरियर बनाने में भी मदद करेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान युग में छात्र-छात्राओं को निरंतर समय के साथ अपडेट रहने की आवश्यकता है और इसमें इंटरर्नशिप अहम भूमिका निभाता है।
संस्था के सचिव अनुभव कुमार ने बताया कि संगल इंडस्ट्रीज प्रा0 लिमिटेड उत्तर प्रदेश की एक अग्रेणी कम्पनी है, जो कि टैक्सटाइल इन्डस्ट्रीज में उत्तम स्थान रखती है। उन्होंने बताया कि कम्पनी में आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं जो कि छात्र-छात्राओं के कौशल विकास में महत्वपूर्ण सिद्व होंगे। अनुभव कुमार ने कम्पनी के प्रबन्धक शिशिर संगल एवं एचआर मुकेश सिंह का धन्यवाद किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post