शि.वा.ब्यूरो, नागल। गांगनोली स्थित बजाज चीनी मिल में आयोजित गोष्ठी मे मुख्य अतिथि गन्ना अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरनगर के गन्ना वैज्ञानिक डा.अवधेश कुमार डागर ने कहा कि किसान बसंत कालीन बुआई में समानुपात खाद का प्रयोग कर अधिक लाभ ले सकते हैं। लाल सड़न रोग व गीडार के बारे मे विस्तृत से जानकारी देते हुए रोग व कीट का सही समय पर उपचार करे।
गन्ना विभागाध्यक्ष अनिल चौहान ने कहा कि सीओ 0238 गन्ने मे रोग आ गया है। इसकी बुआई को कम करके दूसरी उन्नत प्रजाति सीओ 0118, 15023, कोलख 14201 की अधिक से अधिक बुआई करे। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए चौधरी कटार सिंह ने कहा कि गन्ना किसानों की मुख्य फसल हैं। हमें इसकी वैज्ञानिकों के बताए गये तरीको से बुआई करनी चाहिए, जिससे हम रोग रहित गन्ने से अपनी अच्छी पैदावार ले सके।
सहायक महाप्रबंधक गन्ना सुरेन्द्र सिंह ने गन्ना बीज को शोधित कर बुआई करने की जानकारी दी। गोष्ठी में सहायक महाप्रबन्धक गन्ना रामकुमार शर्मा, अखिल राठी, सुरेंद्र सिंह, मनीष कुमार, विवेक कुमार, प्रवीन बान्दुखेड़ी, संजय सिंह, हंस कुमार, सचिन कुमार, भूपेन्द्र सिंह आदि रहे।