मूलचन्द बैद जैन समिति के अध्यक्ष बने

मदन सिंघल, सिलचर। समग्र जैन समाज की संस्था जैन समिति की वार्षिक साधारण सभा में संस्था के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन ने स्वागत भाषण के बाद समिति के कार्यक्रमों की व्याख्या प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष झंवर लाल पटवा ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। संस्था के मंत्री मुल चन्द बैद ने अपने कार्यकाल के दौरान हुए कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी और अपने कार्यकाल के दौरान सभी सदस्यों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर आगामी कार्यकाल के लिए आयोजित निर्विरोध निर्वाचन में मुल चन्द बैद को अध्यक्ष, जेठ मल मरोटी, राज कुमार  बाकलीवाल, शुभ करण सिपानी व जय कुमार बरङिया को उपाध्यक्ष, विजय कुमार सांड को मंत्री, दिलीप बिनायकीया व तोलाराम गुलगुलिया को को सहमंत्री, झंवर लाल पटवा को कोषाध्यक्ष व प्रकाश चन्द दफ्तरी को बर्तन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इसके साथ ही 21 कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा की गई। मोहन लाल पटवा के मंगलपाठ के पश्चात सभा संपन्न हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post