शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल में एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स बीए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा, जिसमें छात्राओं ने अपने वर्चस्व को कायम रखा।
घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार ईशा ने 81.89 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर खुशी मलिक ने 78.28 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं तीसरे स्थान पर राधिका धमीजा ने 77.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर इन सभी छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्य डा0 सचिन गोयल व डीन नवनीत वर्मा ने परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।
इस अवसर पर मानविकी संकाय की विभागाध्यक्ष एकता मित्तल सहित नीरज कुमार, विरेन्द्र कुमार, गगनप्रीत कौर, गरिमा कंसल, सोहन लाल, सपना, सोनम, स्वेता सिंगल आदि ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।