पाटीदार समाज का मंथन कार्यक्रम आयोजित, युवाओं को दिये रोजगारोन्मुखी टिप्स

मनोज गुजराती, सीहोर। मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन का उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2023 मंथन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें देश-विदेश से अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र की मानी हुई हस्तियां राजनीतिक व्यक्तित्व शामिल हुए और अपने ओजस्वी उद्बोधन से समाज के लोगों का मार्गदर्शन किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रमेश भाई रूपालिया  गुजरात डायरेक्टर गिरगांव संस्थान, परमानंद पाटीदार डायरेक्टर वंडर सीमेंट रामखेलावन पटेल कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन, सुश्री कविता पाटीदार राज्यसभा सदस्य, बूटा सिंह भाटिया डायरेक्टर समर्थ ग्रुप मोरबी, राजेश पटेल मैक्सन ग्रुप मंडीदीप, वल्लभभाई पटेल डायरेक्टर पटेल मोटर्स इंदौर, मनोहर पाटीदार  समारोह परिसर इंदौर, श्रीमती माधुरी बेन पटेल महापौर बुरहानपुर कार्यक्रम की अध्यक्ष के रूप में श्री कृष्ण कांत पटेल अध्यक्ष मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती केतन पटेल मध्य प्रदेश महिला समाज संगठन और सरदार पटेल युवा संगठन के जीवन पाटीदार, पूर्व प्रांत अध्यक्ष शांतिलाल गामी,  रमेश चंद्र बेलाव, रमेश चंद  महिंद्रा बल्लभ लेवे, पूर्व विधायक अरुण भीमावत उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश महामंत्री  नंदकिशोर पाटीदार नंदू भैया द्वारा किया गया। स्वागत भाषण राजीव गुजराती द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार मनोज गुजराती द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री जी ने बताया कि राजनीति में सामाजिक व्यक्ति की बात हो तो एकजुटता से उस व्यक्ति के लिए खड़ा होना चाहिए. गिरगांव संस्थान के रमेश भाई द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 120 देशों में गिर गाय के दूध और घी की सप्लाई है। संस्थान समाज के किसी भी नवयुवक के लिए मुफ्त में प्रशिक्षण की व्यवस्था करती है। इसी तरह से उपस्थित सभी वरिष्ठजनों ने अपने-अपने विचार सांझा किये और युवाओं को कई रोजगारोन्मुखी टिप्स दिये गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post