प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों से स्पष्टीकरण मांगा

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतन्त्र निष्पक्ष पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ का प्रथम प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमें 50 प्रशिक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक व्यवस्था एवं प्रशिक्षण विजय कुमार ने निर्देश दिये कि अनुपस्थित पाये गये कर्मचारी अपना लिखित स्पष्टीकरण साक्ष्यों सहित 03 दिन के अन्दर प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, यदि निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण प्राप्त नही होता है तो सम्बन्धित कर्मचारी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए विभागीय कार्यवाही करायी जायेगी।

प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक व्यवस्था एवं प्रशिक्षण विजय कुमार ने बताया कि पीठासीन अधिकारी संजीव झिंगरन, कुशलपाल, नितिन कुमार, राजकुमार सिंह, डॉ0 गुफरान आलम अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि मतदान अधिकारी प्रथम अंजलि देवी, अजय कुमार, अभिनव, राजेन्द्र सिंह नेगी, अमित कुमार अनुपस्थित रहे। मतदान अधिकारी द्वितीय प्रिया रानी, नीतू वर्मा, अश्वनी भारती, नीलम, रश्मि गोयल, सुधारानी, साक्षी गोमला, चीनू कच्छल, नवी, अनु, संध्या जैन, प्रतिभा, निधि, मनुप्रिया, हिमानी, नीरा, संवेदना मौर्य, खुशबु सिंह, सहजमा अनुपस्थित पाये गये। इसी तरह मतदान अधिकारी तृतीय मनीष कुमार, सागर कुमार, सोमनाथ, संदीप, संदीप कुमार, राकेश कुमार, कपिल त्यागी, राजेश, संदीप कुमार, विनोद बिष्ट, सचिन कुमार, अरविन्द्र पुण्डीर, राजेन्द्र चौहान, राजबीर, विक्रम सिंह, राकेश अनुपस्थित रहे। मतदान अधिकारी चतुर्थ मौ0 मुर्सरत, योगेश कुमार, अश्वनी शर्मा, अनुप कुमार गुप्ता, दिगविजय अनुपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post