शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। कार पर विधायक पास लगाने के मामले में अदालत ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इसके बाद न्यायिक हिरासत महानगर अध्यक्ष को जेल भेज दिया गया है।
थाना कुतुबशेर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार माह पहले गुरुद्वारा रोड निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष कमल चुग की कार को पकड़ा था, जिस पर विधायक का विधानसभा का पास लगा था, जो गैर कानूनी था। इसके बाद पुलिस ने थाना कुतुबशेर में कमल चुग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में कमल चुग ने जिला जज के यहां जमानत याचिका लगाई थी। अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद पुलिस ने कमल चुग को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।