प्रो0 सुधा रानी सिंह को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड ऑफ ऑनर फॉर इनोवेटिव प्रोफैसर ऑफ द ईयर 2023

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए शिक्षा क्षेत्र की प्रख्यात् एजुकेसिओ वल्र्ड द्वारा शहीद मंगल पांडे राजकीय बालिका पीजी कॉलेज में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो0 सुधा रानी सिंह डी0 लिट्0 को इंटरनेशनल अवॉर्ड ऑफ ऑनर फॉर इनोवेटिव प्रोफैसर ऑफ द  ईयर 2023 से सम्मानित किया गया है।

प्रो0 सुधा रानी सिंह को यह प्रतिष्ठित सम्मान नई दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम एशिया स्टार रेटिंग अवॉर्ड्स एवं थर्ड वर्चुअल एशियन एजुकेशन सम्मिट 2023 के अवसर पर प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्रालय ग्रीस (यूनान) रानिया लांपाउ समेत एनआईओएस के असिस्टेंट डायरेक्टर (एकेडमिक) डॉ0 आलोक कुमार गुप्ता, एएएफटी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ0 संदीप मारवाह और यूएसए, नाइजीरिया, यूएई, इंडोनेशिय आदि कई  देशों के सम्मानित विशिष्ट अतिथि शामिल रहे। 

प्रो0  सिंह की  इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) अंजू सिंह, प्रो. भारती दीक्षित, प्रो. अनीता गोस्वामी एवं डॉ. शबीना परवीन समेत समस्त प्राध्यापकों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post