शि.वा.ब्यूरो, मन्सूरपुर। एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल में बाहरवीं कक्षा का परिणाम घोषित होते ही सफल छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पडी। विद्यालय के विज्ञान वर्ग में अनुराग ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, साक्षी सिंह 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, शगुन चैधरी 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, देवांष दहिया ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान ग्रहण किया वहीं वाणिज्य वर्ग मे पलक गौतम ने 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, नूहा ने 80.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, नव्या ने 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान ग्रहण करके अपने विद्यालय, माता-पिता व अध्यापकों को गौरवान्वित किया।
सफल छात्रो को आर्शीवाद देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम पवांर ने कहा कि इन छात्रों की सफलता का सम्पूर्ण श्रेय विद्यालय के अध्यापको एवं अभिभावकों के साथ-साथ उनकी परिश्रम एवं लगन को जाता है। जिन्होने संयम, लगन और अनुशासन के साथ परिश्रम किया। प्रधानाचार्य पूनम पवांर ने छात्रों को आषीर्वाद देते हुए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आगामी सत्रों में भी हमारे छात्र इसी लगन एवं परिश्रम से कार्य करते रहेगे।