मां बगलामुखी की जयंती धूमधाम से मनाई

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। मां बगलामुखी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। 51 यजमानों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना की। अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर महाराज और आचार्य रोहित वशिष्ठ ने मां बगलामुखी की महिमा का गुणगान किया। ब्रह्मपुरी कॉलोनी में स्थित सिद्घपीठ श्री बगलामुखी मंदिर में जयंती के उपलक्ष्य में महोत्सव हुआ। सर्व प्रथम आचार्य पंडित रोहित वशिष्ठ ने विधि-विधान के साथ 51 यजमानों के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई। मां बगलामुखी की मूर्ति का भव्य श्रंगार किया गया। इसके साथ ही मां को भोग अर्पित कर आरती उतारी गई। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर महाराज ने महाविद्या पंचाग के दसवें अंक का विमोचन किया। 

आचार्य पंडित रोहित वशिष्ठ ने कहा कि मां दुर्गा का मां बगलामुखी रूप कष्टों को हरने वाला है, जो भी भक्त सच्चे मन से मां बगलामुखी की आराधना करता है, उसके सभी कष्ट मां दूर कर देती है। स्वामी दीपांकर महाराज ने पूजन कार्यक्रम में शामिल यजमानों और श्रद्धालुओं से भिक्षा ली। उन्होंने कहा कि सभी अपनी पहचान हिंदू रखेंगे। जाति में बंटे सनातनी जनमानस को हिंदू धर्म के धागे में बांधकर रखेंगे। नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि मां बगलामुखी का पूजन करने से जीवन में सफलता के रास्ते खुल जाते हैं। इस दौरान आचार्य मोहित दीक्षित, आचार्य शुभम, आचार्य अरविंद, आचार्य कुलदीप शर्मा, आचार्य प्रदीप मिश्रा, शिव कुमार त्यागी, कौटिल्य धीमान, अवि शर्मा, सुनील वालिया, शिव मणि त्यागी, फूल सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post