हे प्रभु !

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
हे ईश्वर !
हे विधि के विधाता !
ये कैसा विधान है तुम्हारा ?
तुम सर्वव्यापक/
तुम सर्वांतर्यामी/
तुम दयानिधि/
तुम दया के भंडार ।
फिर क्यों करते हो भेदभाव -
कोई महलों का वासी 
तो किसी पर झोपड़ा तक नहीं 
कोई एयर कूलर में 
तो कोई तपता भरी जेठ की दोपहरी 
कोई खाता काजू, बादाम, पिस्ता 
तो कोई दो जून की रोटी को तरसा ।
 
हे प्रभु !
मुझे शिकायत है तुमसे 
तुम न्यायकारी नहीं हो...
स्वार्थी इंसान और तुम्हारी नियत में 
मुझे कुछ खास अंतर नजर नहीं आता ।
जीवों के साथ तुम्हारा यह खिलवाड़ 
मुझे राजनीतिक नजर आता है 
मैं चाहता हूं,
सब एक समान हो जायें
जैसे सब नंगे जन्म लेते हैं 
और खाली हाथ मरते हैं ।
ग्राम रिहावली, डाक घर तारोली गूजर, फतेहाबाद, आगरा

Post a Comment

Previous Post Next Post