चौधरी अजीत सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर हवन पूजन आयोजित, श्रद्धांजलि दी

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिले के सर्कुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोक दल के जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने हवन पूजन कर श्रद्धांजलि दी।

विधायक और विधान मंडल के नेता राजपाल बालियान ने बताया कि कार्यालय पर आज स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के विधायक, पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जो राष्ट्रीय लोकदल की जो नीतियां स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी ने बनाई थी, उन्हीं नीतियों पर स्वर्गीय अजीत सिंह चले थे और उन्हीं नीतियों पर चौधरी जयंत सिंह चल रहे हैं।
राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश संगठन महासचिव अजीत राठी ने बताया कि आज राष्ट्रीय लोकदल के जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह जी की दूसरी पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला गया, किस तरह उन्होंने किसानों मजदूरों और अल्पसंख्यकों के हित में कार्य किया और किसान नेता कहलाए। उन्होंने कहा कि गठबंधन बहुत मजबूत स्थिति में है और परिणाम गठबंधन के पक्ष में आएंगे।
हवन में मुख्य रूप से विधायक अनिल कुमार, विधायक चंदन चौहान, राकेश शर्मा, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, सुधीर भारतीय,  युवा जिला अध्यक्ष विदित मलिक, चेयरमैन कृष्णपाल राठी, प्रदेश संयोजक विकास कादियान, मेजर सिंह, जगपाल नेताजी, सत्यवीर वर्मा, विकास बालियान, मोंटी कादियान, रोहित मलिक, शैलेन्द्र तोमर, विशाल खोक्कर, विकास मलिक, संजीव मुन्नू, आदेश तोमर, पंकज राठी, राजपाल मास्टर जी, दीन मोहम्मद, विनोद मेगाखेड़ी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post