शि.वा.ब्यूरो, तीतरो। सहारनपुर जनपद के तीतरों में कच्चा मकान गिरने से ग्रामीण की गृहस्थी का सामान खराब हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीतरों के ग्राम कंकराला निवासी राजपाल पुत्र बाबूराम के कच्चे मकान में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से बीती रात्रि पानी घुस गया था। ग्रामीण ने परिवार की मदद से पानी को रोककर जैसे-तैसे रात गुजारी परंतु दिन निकलते ही उसका कच्चा मकान भरभरा कर अचानक गिर गया। इससे उसके खाने-पीने की सामग्री व कपड़े आदि दबकर खराब हो गए। ग्रामीण परिवार सहित पड़ोसी के मकान में शरण लेने को मजबूर हैं। पीड़ित ग्रामीण का कहना है कि उसने कई माह पूर्व ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारियों से मकान बनवाने की गुहार लगाई थी परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कच्चा मकान गिरने से ग्रामीण परिवार सहित पड़ोसी के मकान में शरण लेने को मजबूर