शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम गल्र्स कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के एमएससी होम साइंस के प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम गर्ल्स कॉलेज के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। घोषित परीक्षाफल के अनुसार आलिया काजमी ने 85.04 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। इसके साथ ही मुस्कान 82.02 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय और समरीन ने 73.06 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज् के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता सम्भव हो पाती है, इसलिए युवाओं को निरंतर सफलता प्राप्ती के प्रयास करते रहना चाहिए। श्रीराम गल्र्स कॉलेज की डीन डॉ0 श्वेता राठी सहित रूबी पोसवाल, ईशा अरोरा, अलीना सिद्दीकी, पायल पुण्डीर, काजल मावी, आयशा गौर और सोफिया अन्सारी ने कहा कि कॉलेज का अनुशासनात्मक तथा कलात्मक वातावरण छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए जरूरी होता है।