चार ओवरलोड वाहनों का चालान किया

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर ।यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए आरटीओ ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। चार ओवरलोड वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए आरटीओ वीवी शुक्ला ने तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मानकों के विपरीत चार ओवरलोड ट्रक यूके 08 सीए 5328, पी बी 13 ए एल 0731,एच आर 58 सी5436 और एच आर 58 सी 5595 पकड़े गए। जिनमें क्षमता से अधिक चमड़ा,रेत व अन्य सामान भरा हुआ था,जिसे देखकर अधिकारी द्वारा उन सभी ट्रकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए चालानी प्रकिया की गई। जिसके उपरांत चालान किए ओवरलोड ट्रकों को चौकी पर ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। चेकिंग अभियान से तल्हेडी क्षेत्र के वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और वाहन चालक इधर-उधर भागते दिखाई दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post