राजीव डोगरा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
आते रहेंगे
जाते रहेंगे
जीवन का गीत
गाते रहेंगे।
जीतेंगे कभी
हारेंगे कभी
मगर जीवन के पथ
पर चलते रहेंगे।
आशा भी आएगी
निराशा भी आएगी
मगर जीवन के पथ
पर जीवंत रहेंगे।
अच्छे भी मिलेगे
बुरे भी मिलेगे
मगर फिर भी सबका सहयोग
करते करती चलेंगे।
भाषा अध्यापक राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गाहलिया (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश