श्रीराम काॅलेज में एमएफए के मेधावियों ने गाड़े सफलता के झण्डे

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम काॅलेज में एमएफए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने माॅं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोशन किया है। एमएफए प्रथम सेमेस्टर में एप्लाईड आर्टस से विद्यार्थी कुमार वैभव ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, मुक्ता सैनी ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, बुशरा ने 85.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय, दीपिका ने 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ एवं अक्षय ने 82.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया है। 

इसी तरह फैशन डिजाईनिंग से विद्यार्थी सुरभि शर्मा ने 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, देविका कंसल ने 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, प्रदीप ने 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय, सिमरन ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थएवं मंजू ने 81 प्रतिषत अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया है। ड्राईंग एंड पेन्टिंग से विद्यार्थी सदफ ने 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, विशाल कुमार ने 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, हिमांशु ने 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय, निकिता ने 79.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान एवं बुशरा ने 77.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया है। टेक्सटाईल डिजाईनिंग से विद्यार्थी सोनी ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, अनन्या शुक्ला ने 80.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय अनन्या शर्मा ने 77.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय, कविता कटारिया ने 73.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थएवं राबिया ने 72.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया है।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुॅप फ काॅलेजेज् के चैयरमेन डाॅ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता संभव हो पाती है, अतः युवाओं को निरन्तर सफलता प्राप्ति के प्रयास करते रहना चाहिए। श्री राम काॅलेज के ललित ललित कला विभाग के निदेशक डाॅ0 मनोज धीमान् ने विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका सराहना की।

इस अवसर पर श्री राम काॅलेज के ललित कला विभाग के निदेषक डाॅ0 मनोज धीमान, रजनीकान्त, बिन्नू पुण्ड़ीर, अनु, रीना त्यागी, मीनाक्षी काकरान, मयंक सैनी, शर्मिष्ठा एवं अजीत कुमार, ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post