माहेश्वरी महिला मंडल ने डाॅ. लालपॅथ लैब के सहयोग स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया

मदन सिंघल, सिलचर। धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था माहेश्वरी महिला मंडल ने अध्यक्ष रेखा सारदा सचिव सारिका मोहता के नेतृत्व में श्री नृसिंह अखाड़ा मंदिर में डाॅ. लालपॅथ लैब के सहयोग से रोगों की जांच शिविर का आयोजन किया। 

बतौर मुख्य अतिथि लाइंस कल्ब की जोन डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन सुमन पटवा ने शिविर का उद्घाटन करते हुए माहेश्वरी महिला मंडल की बहनों की मुक्त कंठ प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश राठी सहित पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मानित किया। बतौर विशिष्ट अतिथि योग प्रशिक्षक निकिता पाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में उन्हें भी सम्मानित किया गया। 

माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष सचिव के अलावा कला डागा उषा तापङिया संतोष तोषनिवाल प्रियंका राठी व मंडल की सभी सदस्यों सहित हरीश सतीश काबरा जितेंद्र राठी एवं पवन झंवर ने सहयोग प्रदान किया। इससे पूर्व सर्व प्रथम सभी महिलाओं ने भगवान् शंकर की पूजा अर्चना की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post